FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टेल्को रिक्रिएशन क्लब में आदि गुरु शंकराचार्य की महान कृति निर्वाण षटकम पर आधारित पतंजलि ध्यान योग कार्यक्रम संपन्न


जमशेदपुर। टेल्को रिक्रिएशन क्लब में आदि गुरु शंकराचार्य की महान कृति निर्वाण षटकम पर आधारित पतंजलि ध्यान योग कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूरे जमशेदपुर से पधारे 65 योग साधकों ने निर्वाण षटकम को आधार बनाकर ध्यान लगाने का अभ्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत आदि गुरु शंकराचार्य की तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रार्थना स्वरूप निर्वाण षटकम के श्लोकों का सस्वर पाठ किया गया।

इस अवसर पर आदि गुरु शंकराचार्य की जीवनी पर आधारित लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विश्व विख्यात मैनेजमेंट गुरु चंदेश्वर खां ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा रचित निर्वाण षटकम आज भी विचलित मानवता को शांति और सही दिशा प्रदान करता है। आदि गुरु शंकराचार्य ने सनातन धर्म को पुनः प्रतिष्ठित करने का महान कार्य किया है। उनके द्वारा भारत के चार दिशा में स्थापित चारों मठ सनातन वैदिक हिंदू धर्म की प्रतिष्ठा आज भी पूरे विश्व में फैला रही है। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर मनीष डूडिया उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह मानसिक अवसाद, अशांति और तनाव पूरे समाज में व्याप्त है, इस तरह के ध्यान योग सत्रों का आयोजन परम आवश्यक है। ध्यान योग से मानसिक शांति तो मिलती ही है, आध्यात्मिक चेतना का भी विकास होता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में टेल्को रिक्रिएशन क्लब के मुख्य योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, सहायक शिक्षिका नमिता साव, पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रवि नंदन, योग प्रशिक्षक अजय वर्मा, रोहित कुमार ओझा, प्रणव साव, देव शंकर और अशोक शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, पतंजलि जिला महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button