FeaturedJamshedpurJharkhand
टेल्को , कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कीर्तन
जमशेदपुर । बिरसानगर में लक्ष्मी सिंह के निर्देश अनुसार माला देवी की अध्यक्षता में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर टेल्को कीर्तन महिला मंडली आज भगवान कृष्ण का छठी का आयोजन रखी है छठी में महिलाएं कृष्ण भगवान को झूला झूला के कृष्ण भगवान को माखन खिलाकर कृष्ण भगवान को काजल लगाकर झूम नाच के
हम सभी सखियां कृष्ण भगवान की छठी का आनंद उठाया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे रानी रीना माला रिंकू निशा पूनम अंजू और अन्य काफी लोग शामिल हुए और छठी का आनंद उठाया.