टेक्नो स्पार्क गो 2021 फेस्टिव सीजन में जियो एक्सक्लूजसिव ऑफर्स के साथ
जमशेदपुर/ रांची : ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड, टेक्नो ने आज घोषणा की है कि इसका सबसे लोकप्रिय स्पार्क सीरीज का स्मार्टफोन स्पार्क गो 2021 अब जियो के आकर्षक एक्सक्लूसिव ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। बेहतरीन क्वॉलिटी के प्रॉडक्ट्स तलाश कर रहे उपभोक्ताओं के लिए फेस्टिव सीजन में यह सबसे शानदार खरीदारी होगी। “स्टॉप एट नथिंग” की ब्रैंड फिलॉस्फी की तर्ज पर, जिससे टेक्नो के उपभोक्ता केंद्रित नजरिये की झलक मिलती है। इस ऑफर के हिस्से के रूप में उपभोक्ता को लगातार हाईस्पीड की डेटा कनेक्टिविटी मिलेगी साथ उपभोक्ता 584 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। और मेक माई ट्रिप, ओयो, फार्मईजी और मिंत्रा के 4000 रुपये के कूपन का भी लाभ उठा सकते हैं। ये लाभ 249 रुपये या उससे ज्यादा कीमत का रिचार्ज कराने पर मिलेंगे।
ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने इस लॉन्च पर कहा, हमारे 11 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ताओं की जरूरतों को लगातार पूरा करते हुए ब्रैंड टेक्नो इस फेस्टिव सीजन में एंट्री लेवल के स्मार्टफोन यूजर्स को बेहद आकर्षक ऑफर दे रहा है। इसमें यूजर्स को जबर्दस्त परफॉर्मेंस का एक कैमरा, विशाल बैटरी और बिग डिस्प्ले जबर्दस्त कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इस फोन में 8 एमपी के सेल्फी कैमरे के साथ 13 एमपी की एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन की श्रेणी में 5000 एमएएच बैटरी दी जा रही है।