FeaturedJamshedpurJharkhand

सभी मतदान केंद्र मे रहा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, उपविकास आयुक्त एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, पर्यवेक्षक ने मतदान केंद्र का लिया जायजा

जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के तीसरे चरण में पटमदा प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ । अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था । सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार देखी जा रही थी। साथ ही सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कराया गए था ।उपविकास आयुक्त ,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ,पर्यवेक्षक ,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया गया। साथ ही मतदाताओं को भी सही तरीके से मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक करते दिखे ताकि काउंटिंग के दौरान वोट रिजेक्ट कम से कम हो। पटमदा प्रखंड मे कुल पुरुष- 26560 महिला-26551 कुल 53111 कुल प्रति शत 81.93% मतदाता के द्वारा गांव के सरकार चुनने के लिए आपना मताधिकार का प्रयोग किया । शांति पूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी वार्ड सदस्य-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी पियूषा शालिनी डोना मींज के द्वारा मतदान कार्य मे कार्यरत सभी पदाधिकारी ,कर्मचारी को धन्यवाद दिया गया तथा क्षेत्र का जनता को भी विशेष धन्यवाद दिया गया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker