FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई पुलिस में 10 लाख चोरी के गहने के साथ मां बेटा को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर । जुगसलाई थाना पुलिस ने बाटा चौक के पास रहने वाले अनिल अग्रवाल के घर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए गौरी शंकर रोड निवासी मो. अजहर और उसकी मां नईमा खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अजहर को कोलकाता के खिदिरपुर से गिरफ्तार है।.अजहर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है।.मिली जानकारी के अनुसार चोरी करने के बाद अजहर चोरी के सारे गहने अपनी मां को देकर कोलकाता भाग गया था। इधर, पुलिस आस- पास के सीसीटीवी की जांच कर रही थी। पुलिस ने चोर को पहचान को और उसके घर पर छापेमारी की. पुलिस ने अजहर की मां से पूछताछ की थी। पूछताछ में अजहर की मां ने पुलिस को बताया कि अजहर कोलकाता में है जिसके बाद पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया।

बता दे कि 19 नवंबर की शाम अनिल परिवार संग छठ घाट पर गए थे। पूजा से वापस घर लौटे तो खुद दुकान में रुक गए जबकि माता को ऊपर भेज दिया। उसकी माता जब ऊपर गई तो पाया कि कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है। चोरों ने दो कमरों में रखे अलमीरा से चोरी की। अनिल के अनुसार चोरों ने घर पर रखे एक लाख नकद समेत 10 लाख के गहनों की चोरी हुई थी। पुलिस ने चोरी गए सारे गहनों की बरामदगी कर ली है।

Related Articles

Back to top button