FeaturedJamshedpurJharkhand

13 अगस्त से घर पानी के पाइप लाइन से कनेक्शन देने का कार्य का शुभारंभ;सुबोध झा

जमशेदपुर 13 अगस्त से बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से हरहरगुड्डू क्षेत्रों मैं घर घर पानी के पाइप लाइन से कनेक्शन देने का कार्य का शुभारंभ किया जाएगा सुबोध झा । । आज दिनांक 13 अगस्त को बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के जल आंदोलनकारी बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री अभय टोप्पो जी के साथ वार्ता हुई। श्री अभय तोपों ने कहा बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बचे हुए, कार्यों को कल 13 अगस्त से बागबेड़ा हरहरगुट्टू क्षेत्रों से पाइपलाइन बिछाने एवं घर घर कनेक्शन देने का कार्य का शुभारंभ प्रथम चरण में शुरू किया जा रहा है । टोप्पो जी ने कहा आप सभी लोग सहयोग करें आगे के कार्यों को जैसे सड़क मरम्मत पाइप लाइन का टेस्टिंग करने के बाद सड़क खोदकर जो पाइप ले जाए गए हैं। बागबेड़ा 7 पंचायत, कीताडीह 4 पंचायत, घाघीडीह 5 पंचायत, परसुडीह 3 पंचायत एवं रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में बचे हुए कार्यों एवं जहां-जहां गड्ढा है। उस गड्ढे की मरम्मत की जाएगी । 16 se 17 करोड़ रुपया जो विभाग को प्राप्त हो रही है। बरसात के बाद रेलवे ट्रैक के नीचे से इंटरवेल se आ रही पाइपलाइन को ट्रैक के नीचे से अंडर ग्राउंड गड्ढा खोदकर पाइप को गिद्दी झोपड़ी फिल्टर प्लांट तक पाइपलाइन ले जाई जाएगी । साथी ही बागबेड़ा के बरोदा घाट नदी पर 22 पाए का निर्माण किया जा रहा है। जिस पाया के ऊपर से पाइप लाइन को नदी पार की जाएगी ,नदी में पानी कम होते ही बाकी 9 पाए का निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा और पथ निर्माण विभाग से सड़क काट के जो पाइप लाइन को पार करना है उसके एनओसी के लिए चीफ इंजीनियर से मिलकर इसकी सुकृति के लिए पत्राचार किया गया है। जो इसी मंथ में प्राप्त होने वाली है । बिजली का बिल विभाग के द्वारा विद्युत विभाग को दे दी जाएगी । बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष इस आंदोलन के आंदोलनकारी सुबोध झा ने कहां 15 अगस्त के बाद से बड़े पैमाने पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति एवं संपूर्ण घागरी विकास समिति के द्वारा योजना कार्य शुरू नहीं होने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन की घोषणा की गई थी। और घटिया निर्माण कार्य किया जाएगा तो जोरदार आंदोलन की जाएगी जल आंदोलनकारी सुबोध झा ने कहा जब तक बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से घर-घर पाइप लाइन के माध्यम से पानी बागबेड़ा कीताडीह घाघीडीह रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों एवं परसुडीह के 19 पंचायत क्षेत्रों में पंचायत की जनता को घर घर पानी उपलब्ध नहीं हो जाती है ,यह आंदोलन जारी रहेगा । इससे पूर्व अधीक्षक अभियंता श्री शिशिर सोरेन जी से मिलने वालों में आंदोलनकारी सुबोध झा के साथ सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव कुमार संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति अध्यक्ष छोटे राय मुर्मू ,कृष्णा पात्रों, ऋतु सिंह ,अमीना खातून, प्रभा हादसा सपन दास, संदीप कुमार ,डॉ विजय शंकर प्रसाद ,संदीप कुमार शामिल थे आज सभी लोगों ने खुशी जाहिर किए और कल कार्य शुभारंभ होने पर सभी लोग अच्छे तरीके से कार्य हो इसकी निगरानी भी करेंगे। कार्यपालक अभियंता श्री अभय टोप्पो जी का मोबाइल नंबर आप सभी प्रेस बंधुओं वार्ता करें ले 8987463859 धन्यवाद। भवदीय। बागबेड़ा महानगर विकास समिति जमशेदपुर

Related Articles

Back to top button