FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा मोटर्स ने व्यावसायिक वाहनों की कीमतें बढ़ाईं

जमशेदपुर। भारत में व्या्वसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स 1 अप्रैल 2023 से अपने व्यामवसायिक वाहनों की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी लागू करेगी। वाहनों की कीमतों को बढ़ाने का यह फैसला अधिक सख्त् बीएस6 फेज 2 उत्सपर्जन नियमों का अनुपालन करने के लिए कंपनी द्वारा की गई कोशिशों का परिणाम है। टाटा मोटर्स ने इन मानदंडों को पूरा करने के लिए अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। ग्राहक और बेड़े के मालिक अब पर्यावरण के अनुकूल और तकनीकी रूप से सबसे बेहतरीन गाड़ियों की रेंज की उम्‍मीद कर सकते हैं जोकि उन्हेंल ज्याूदा से ज्याादा फायदे और स्वा मित्वव की कम लागत प्रदान करेंगी। कीमतों में यह बढ़ोतरी व्यावसायिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। हालांकि, बढ़ी हुई राशि वाहन के व्यतक्तिगत मॉडल और वैरिएंट के अनुसार होगी।

Related Articles

Back to top button