FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा अप्रेंटिस नियुक्ति के संबंध में दिए गए बयानों का भाजपा ने किया विरोध;जमशेदपुर

आज भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष हेमेन्द्र जैन (हनु) के नेतृत्व में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव जी एवं जिला मंत्री सह जुगसलाई प्रवासी नीलू मछुआ की विशेष उपस्थिती में झामुमो के चार विधायक मंगल कालिन्दी, समीर मोहंती, संजीव सरदार, रामदास सोरेन के द्वारा झामुमों विधयकों द्वारा टाटा स्टील अप्रेंटिस नियुक्ति के संबंध में दिए गए बयानों का विरोध करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौक बाजार से शव यात्रा निकल कर गौशाला चौक में विधयकों का पुतला दहन किया । गौशाला चौक पर सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि टाटा अप्रेंटिस की बहाली में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आये हुए लोगों की बहाली के विरोध किया है ऐसा कर के झामुमों सरकार नागरिकों के बीच भेद भाव फैला कर राज्य को विकास के जगह विनाश की ओर ले जा रही है । मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झामुमों सरकार की इस दोहरी नीति का पुरजोर विरोध करती है और सरकार को चेतावनी देती है कि भविष्य में अगर सरकार दोहरी नीति अपनाना बंद नही करती है तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पे उत्तर कर बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे । आज के कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा, प्रकाश जोशी, नागेन्द्र पांडेय, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर दास, सुंदर गुप्ता सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, आलोक वाजपेयी, जगदीश लाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरदीप सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष गणेश रविदास, महामंत्री पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, मंत्री तरविंदर भाटिया, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश पाठक, सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु सोनकर, किसान मोर्चा अध्यक्ष विमल केवलका, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, अनूप खां, नीरज शुक्ला, महामंत्री नितिन झा, अजय साहू, मंत्री इंदर मुखी, सोशल मीडिया आशीष मेश्राम, युवा मोर्चा के सुनील साहू, संजीत पांडेय, अंकित सिंह, प्रफुल सिंह, कृष्णकांत पांडेय, मन्नी सिंह, सन्नी सिंह, सूरज सिंह, महिला मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य रेणु अहूजा, विवेक साहू, कमल वर्मा, कन्हैया सिंह, राजा सिंह राजेश अहूजा शत्रुघन मुखी, अजय कुमार, मनोज बैठा, अनिल दास आदि कई कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।

Related Articles

Back to top button