FeaturedJamshedpurJharkhandNational
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के पांच जवान महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण पैरेड कार्यक्रम में शामिल होंगे
जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक का कार्यालय गार्डन रीच कोलकाता में आयोजित ध्वजारोहण परेड कार्यक्रम के लिए रेल सिविल डिफेंस के तीन महिला और दो पुरुष जवान चयनित कर मुख्यालय गार्डेनरीच भेजे गए । जो विभिन्न मंडलों से उपस्थित सिविल डिफेंस जीआरपी आरपीएफ जवानों के साथ पैरेड रिहर्सल कर ध्वजारोहण पैरेड कार्यक्रम में भाग लेंगे । चयनित कर भेजे गये महिला जवान सरस्वती मुर्मू अनामिका मंडल तेजीता दास संजय कुमार महतो और वीरेंद्र मंडल है ।