टाटानगर के विभिन्न रेलवे फटको, क्रॉसिंग पर राजगीरों को सतर्कता की जागरूकता नुक्कड़ नाटक और हैंड बिल बाटकर किया गया
अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस के अवसर पर रेलवे सिविल डिफेंस टाटानगर की ओर से मनाया गया
जमशेदपुर। अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर रेल मंडल सुरक्षा संरक्षा विभाग के निर्देश से रेल सिविल डिफेंस ने टाटानगर के विभिन्न रेलवे फाटकों , क्रासिंग पर राहगीरों को पटरी पार करने के नियमों व सर्तकता की जागरूकता नुक्कड़ नाटक और हैंड बिल बाटकर किया।
जागरूकता अभियान की शुरुआत जुगसलाई स्थित पूर्व रेलवे क्रॉसिंग पेट्रोल पंप के समीप की गई।ब्रिज निर्माण के बावजूद राहगीर शॉर्टकट रास्ते से जान हथेली पर लेकर रेलवे लाइन पार करते है। सुंदरनगर और तूरामडीह फाटक मे भी नुक्कड़ नाटक और हैंड बिल बाटकर राहगिरो को जागरूक किया गया, ताकि रेलवे क्रॉसिंग में होने वाली दुर्घटना नग्नय किया जा सके। यह कार्यक्रम सिविल डिफेंस टाटानगर के इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस कार्यक्रम सम्पन्न की गई। नुक्कड़ नाटक
में मुख्य रूप से अनिल कुमार सिंह, कल्याण कुमार साहू, डी आनंद राव, तेजीता दास, अनामिका मंडल, अमित कुमार, रमेश कुमार द्वारा प्रस्तुती किया गया और हेण्डविल बाटे गये।