झारखण्ड मानवाधिकार सम्मलेन का बैठक आयोजित, 21 को होगा सांगठनिक चुनाव
जमशेदपुर: सोमवार को सीतारामडेरा में झारखण्ड मानवाधिकार सम्मलेन का एक बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि सांगठनिक चुनाव 21 अगस्त को होगा। बैठक की अध्यक्षता संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा ने की।
मनोज मिश्रा ने बताया कि मानव अधिकार वह अधिकार है जो हमारी प्रकृति में अन्तर्निहित है तथा जिनके बिना हम मानवों की भांति जीवित नहीं रह सकते हैं।
उन्होने कहा कि मानवीय अधिकार तथा मौलिक अधिकार स्वतंत्रताएँ हमें अपने गुणों, ज्ञान, प्रतिभा तथा अन्तर्विवेक का विकास करने में सहायक होते हैं जिससे हम अपनी भौतिक, आध्यात्मिक तथा अन्य आवश्यकता को समग्र तरीके से पूरा कर सकते है।
उन्होने कहा कि वर्तमान समय मे हमारे मौलिक एवं मानवीय अधिकार पर लगातार हमले हो रहे है, राजनितिक हित लाभ के आईने से इसे देखा जा रहा है। उन्होने कहा इसकी रक्षा के लिए हर नागरिक को आगे आने की जरुरत है।
उन्होने कहा शीघ्र ही मानवाधिकार सबके द्वार कार्यक्रम चला कर इस आंदोलन को आगे बढ़ाया जायेगा। इस मौके पर मनोज मिश्रा के साथ किशोर वर्मा, सलावत महतो, गुरमुख सिंह, एस के बसु, श्याम लाल, कृष्ण सिंहा, ऋषि कुमार, जगन्नाथ महंती, अभिजीत चंदा सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे।