FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने एसएसपी कौशल किशोर से की शिष्टाचार मुलाकात 

रांची: झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने रांची एसएसपी कौशल किशोर से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों के मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
वह झारखण्ड के एक मात्र आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में हिन्दी न्यूज़ एजेंसी यूनीवार्ता के लिए दिल्ली से की थी। पत्रकारिता करते हुए ही उन्होंने वर्ष 2012 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता हासिल की।इसलिए वह पत्रकारों के समक्ष पेश आनेवालीं चुनौतियों को बेहतर समझनेवाले आईपीएस अधिकारी हैं। झारखण्ड उनका गृह राज्य भी है, इसलिए वह झारखण्ड को बेहतर समझते हैं। श्री किशोर ने 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से की है। वर्ष 1999 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की। पिता बोकारो में नौकरी करते थे। किशोर कौशल मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह जिले के रहनेवाले हैं। पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल में जेजेए संस्थापक सह भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, प्रदेश सचिव आलोक कुमार सिन्हा, ललन पांडेय एवं नईमुल्लाह खान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button