FeaturedJamshedpurJharkhand

खूंटपनी में नाबालिग बच्ची की बलात्कार एवं हत्या के दोषियों पर हो शख्त कार्रवाई : गीता कोड़ा

चाईबासा: खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत उनचुड़ी गांव के रेलवे ट्रैक के पास के झाड़ियों से पुलिस ने विगत दिनों आठवीं कक्षा में अध्यनरत छोटी बच्ची पेलोंग बानरा ” 14 वर्षीय ” का शव बरामद किया था। जिसकी दुष्कर्म कर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दिया गया था। मामलें पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को सिंहभूम की सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कड़ी निंदा की है । सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि यह घटना समाज के रिश्ते नाते और संस्कार को तार-तार तथा कलंकित कर दिया है। मैं इस दुःख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ हूँ क्षेत्र लौटने पर मृतक के परिजनों से मुलाकात करूँगी और झारखण्ड सरकार से मैं मांग करती हूँ कि दोषियों को कोई भी हाल में बख्शा नहीं जाए। इस मामलें पर मैं दोषियों के खिलाफ न्यायालय में त्वरित कार्रवाई की सजा होनी चाहिए जिसकी मांग मैं राज्य सरकार से भी करूँगी, ताकि ऐसी घृणित घटनाओं की पुनरावृत्ति पुनः नहीं हो । सभ्य समाज में बलात्कार और हत्या जैसी जघन्य अपराध के लिए कोई जगह नहीं है।

Related Articles

Back to top button