FeaturedJamshedpur

सरायकेला और जमशेदपुर में अब्दुल रजाक अंसारी मरहूम का जन्मदिन मनाया गया

जमशेदपुर। सरायकेला/ खरसावां जैन इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आयोजित अब्दुल रज्जाक अंसारी मरहूम का जन्म दिन स्कूल के प्रिन्सिपल अवं मोमीन कॉन्फ्रेंस के उप चेयरमान जनाब जैनउद्दीदिन ने मनाया मुख्य रूप से परदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक महासचिव मो गुलरेज़ अंसारी, कोल्हान महासचिव अब्दुल गुल खान, महामंत्री महबूब आलम. गुड्डू खान स्कूल के शिक्षक, छात्रों उपस्थिति दर्ज की। मोमीन कॉन्फ्रेंस के उप चेयरमान सह अनुशासन कमिटी के संयोजक विख्यात समाज सेवी शिक्षाविद प्रोफेसर जावेद अख्तर अंसारी मुख्य रूप से उपस्थिति थे, उनकी जीवनी पर विचार विमर्श और प्रार्थना उनकी लिए किया, इसमे उपस्थिति हुए पूर्व लोक अभियोजक कैसर हुसैन अंसारी, अधिवक्ता फिरोज अंसारी, आलम अंसारी, शाकिर अंसारी, गुल सानूवार खान, फैसल खान, डॉ हुसैन, टीपू, और कई गणमान्य लोग उपस्थिति हुए। साथ मे मो गुलरेज़ अंसारी महासचिव मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखंड सह प्रभारी ज़िला सारीकेला, अधिवक्ता झारखंड हाई कोर्ट भी मौजूद थे। वही दूसरी तरफ सरायकेला खरसावां जिला काँग्रेस कमिटी के सौजन्य से अब्दुल रज्जाक का जन्मदिन मनाया गया। संचालन समाज सेवीका सरपरस्त तस्लीमा मल्लिक ने किया, अकबर अली कॉपली नगर अध्यक्ष काँग्रेस, शाहिद परवेज महासचिव, और साथ मे परदेश काँग्रेस महासचिव माइनॉरिटी डिपार्टमेंट सह अधिवक्ता मो गुलरेज़ अंसारी मरहूम के लिए दुआएं माग़फीरत उनके बार्सी हुई स्कूल के प्रांगण में आयोजित अब्दुल रज्जाक अंसारी मरहूम. छात्रों के बीच बिस्किट वितरण किया गया है।
विशेष रूप से कार्यक्रम में फाज़ल खान प्रदेश काँग्रेस महासचिव अल्पसंख्यक विभाग उपस्थिति हुए। साथ में मौलाना अंसार खान सचिव अल्पसंख्यक विभाग उपस्थिति हुए। साराय केला खरसावां ज़िला काँग्रेस की महासचिव प्रख्यात समाज सेवी तस्लीमा मल्लिक, कोपाली काँग्रेस नगर अध्यक्ष अकबर अली, शाहिद परवेज महासचिव स्कूल प्रांगन मे छात्रो के बीच बिस्कुट चॉकलेट का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker