Art&cultureFeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड सांस्कृतिक मंच संस्था के द्वारा कदमा में प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी बड़े भाई साहब का मंचन

31 जुलाई प्रेमचंद्र जयंती के अवसर पर झारखंड सांस्कृतिक मंच संस्था के द्वारा कदमा में प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी बड़े भाई साहब का मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात नाटक के निर्देशक और संस्था के सचिव शिवलाल सागर और रंगकर्मी मसरूर सिद्दीकी द्वारा मुंशी प्रेमचंद की तस्वीर पर मलार्पान कर उन्हे श्रृद्धासुमन अर्पित किया गया संस्था के सचिव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुंशी प्रेमचंद की जीवनी के बारे चर्चा की मुंशी प्रेमचंद हिंदी और उर्दू के भारतीय लेखनों में से एक थे

, हिंदी कथा साहित्य को तिलस्मी कहानियों के झुरमुट से निकरकर जीवन के यथार्थ को और मोड़ कर ले जाने वाले कथा कर मुंशी प्रेमचंद देश ही नहीं दुनिया में विख्यात हुए और कथा सम्राट कहलाए । प्रेमचंद का असली नाम धनपत राय था वरिष्ठ रंगकर्मी शिवलाल सागर द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कही कहानियों जैसे :- गोदान, सदगति, अल्गायोझा , सवासेर गेंहू , पुस की रात ,कफन आदि कहानियों का नाट्यरूपांतरण कर मंचित किया गया है
कार्यक्रम के दौरान मोहित कुमार सिन्हा , सुशीला साहू , विवेक कुमार , अनिकेत करण, आकाश झा, स्नेहा कुमारी, अमन भट्ट , विवेक भास्कर झा , गजेंद्र कुमार , प्रीति सागर, असमृता, विकास ,प्रकाश, ईमान शेख आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker