झारखंड विश्वविद्यालय संविदा आधारित शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को ले राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर: झारखंड विश्वविद्यालय संविदा आधारित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंप कर घंटी आधारित शिक्षकों की समस्याओं को रखा। जिसके तहत निम्नलिखित मांगे शामिल है। विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात की दृष्टि से स्वीकृत पदों की संख्या बढ़ा दिया जाये, जो विश्वविद्यालयों में राज्य सरकार से आग्रह किया है। जब तक स्वीकृत पदों का सृजन नहीं हो जाता तब तक घंटी आधारित शिक्षकों की सेवा यथावत रखी जाये, कारण वर्तमान में स्वीकृत पद विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों के शिक्षण कार्य हेतु पर्याप्त नहीं है। इसके अलावे कई मांग को राज्यपाल के समक्ष रखा। इस मौके पर
प्रतिनिधि मंडल में डॉ कमलेश कुमार कमलेन्दू, डॉ शालिग्राम मिश्र शामिल थे।