FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड में 5 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 2, 3 व 4 फरवरी को साफ रहेगा मौसम

जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम । झारखंड में 2 फरवरी से मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इसके ठीक तीन दिनों के बाद मौसम का मिजाज बदलेगा. झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि 5, 6 और 7 फरवरी को आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कोहरा और धुंध का भी सामना झारखंड को लोगों को करना पडेगा । झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आएगी. इसके तीन दिनों के बाद कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है । मौसम विभाग की ओर से 5 से लेकर 7 फरवरी तक आसमान पर बादल छाने की आशंका व्यक्त की गई है. इस दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है । मौसम विभाग की ओर से झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम,सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले के लोगों को चेतावनी दी गई है ।

Related Articles

Back to top button