झारखंड में भाषा के नाम पर राजनीति बंद करे सरकार;राकेश तिवारी
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220211-WA0031-1-547x470.jpg)
जमशेदपुर;झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने सरकार को सुझाव दिया है की भाषा के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए उन्होंने कहा की भोजपुरी मैथिली मगही अंगिका बोलने वाले इस राज्य में करोड़ों लोग हैं जो कई पुस्तो से यहां निवास करते हैं इसलिए सरकार किसी तरह का भेदभाव पूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए श्री तिवारी ने कहा कि इन भाषाओं को लेकर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न हो सकती है जिस तरह से एक बार पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के समय में डोमिसाइल के मुद्दे पर दंगा फसाद प्रारंभ हुए थे लोगों की आपसी भाईचारे पर प्रश्न लगा था उस तरह की स्थिति पैदा ना हो इसलिए इसकी जानकारी पार्टी आलाकमान एवं बड़े नेताओं को दी जा रही है उम्मीद है सरकार इसे मुद्दा नहीं बनने देगी अन्यथा आने वाले समय में भोजपुरी मैथिली मगही अंबिका एवं अन्य भाषाओं को सम्मान मिले जो हमारी संस्कृति है धरोहर है जरूरत पड़ी तो इसके लिए पार्टी लाइन से अलग हटकर भी हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे ।