FeaturedJamshedpur

झारखंड में दो दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला


जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को लगातार बारिश हो रही है. बारिश होने से तापमान में गिरावाट आयी है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिनभर बारिश होती रहेगी. साथ ही साथ मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को झारखंड के उत्तरी और मध्म जिलों के भागों में झमाझम बारिश होगी. तेलंगाना में बन रहे कम दबाव का असर झारखंड में देखने मिल रहा है. वहीं राज्य में अगले दो दिन बारिश के आसार है. उसके बाद मौसम साफ रहने के आसार है. बीते रविवार को जमशेदपुर में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. 20 अक्टूबर तक बारिश के आसार अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 18 और 19 अक्टूबर को मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं 20 अक्टूबर को राज्यभर में वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट होने की संभावना है. गुरुवार से धूप के साथ मौसम साफ होगा.

Related Articles

Back to top button