FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो,और अधिवक्ता कल्याण के लिए बजट में प्रावधान हो : राजेश शुक्ल

चाईबासा। झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है राज्य सरकार को चाहिए के अन्य मुद्दों के साथ अधिवक्ताओं के हितों के मुद्दे पर भी राज्य सरकार गंभीर हो। झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शिघ्र लागू होना चाहिए वही अन्य राज्यों की तरह झारखण्ड में भी अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजट में निधि आवंटन का प्रावधान होना चाहिए। शुक्ल चाईबासा जिला बार एसोसिएशन में पहुँचे, जहा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद कैसर परवेज, सचिव आशीष सिन्हा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।शुक्ल ने इस अवसर पर चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज की राजनीतिक परिस्थितियों में निर्णायक भूमिका रही है देश के कठिन चुनौतियों में अधिवक्ताओं ने सदैव निर्णायक भूमिका निभाई है। राज्य सरकार को राज्य के अधिवक्ताओं की सामुहिक बीमा योजना लागू करने में मदद करनी चाहिए। कोरोना काल मे कोरोना से स्वर्गवासी हुए अधिवक्ताओं के परिजनों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा राज्य सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कोर्ट फी में अप्रत्याशित बृद्धि के विरोध में झारखंड स्टेट बार कौंसिल ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर किया है जो विचाराधीन है। झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने भी कौंसिल की मांग पर संज्ञान लेकर राज्य सरकार को पुनर्विचार का निर्देश दिया है। झारखंड स्टेट बार कौंसिल राज्य के अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर अधिवक्ताओं की कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया जाएगा और लंबित मांगों को स्मारित कराया जायेगा।इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि शुक्ल झारखंड के अधिवक्ताओं के गौरव है तथा उनकी आशा और आकांक्षाओ के प्रतीक है। झारखंड के अधिवक्ता शुक्ल जैसा नेतृत्व पाकर गौरवान्वित रहते है। इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो ने शुक्ल की व्यवहारकुशलता और उनके कार्यकुशलता तथा नेतृत्व की भूरी भूरी प्रशंसा की। महतो ने कहा कि श्री शुक्ल को 8 राज्यो के स्टेट बार कौंसिल ने अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया है। जिससे झारखंड के अधिवक्ता गौरवान्वित है। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैसर परवेज, सचिव आशीष सिन्हा, अधिवक्ता राजाराम गुप्ता,निमचंद राम , चाईबासा के सरकारी वकील आर के शर्मा सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने उपस्थित होकर श्री शुक्ल का अभिनन्दन किया।

Related Articles

Back to top button