FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड मुक्ति मोर्चा संपर्क कार्यालय में उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिए जाने की खुशी में लड्डू वितरण

जमशेदपुर। साकची झामुमो सम्पर्क कार्यालय में झारखंड सरकार द्वारा उर्दू भाषा को क्षेत्रीय भाषा में शामिल करने पर हेमंत सरकार को बधाई दी। और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुसियां बांटी और ऊर्दू के विस्तार पर सरकार की पहल पर भी बधाई दी। मौके पर मौजूद लोगों को उर्दू भाषा को गंगा जमना की तहजीब बताते हुए बाबर खान ने कहा कि उर्दू के बिना हर भाषा अधूरी है ये हम नहीं इतिहास गवाह है। और भारत देश के प्रधान मंत्री ने भी उर्दू की तारीफ करते हुए तहेज़िब वाली भाषा उर्दू को कहा है। स्वर्गीय गायकार लता जी ने भी उर्दू से ही अपनी पहचान बनाई दुनिया में। बाबर खान ने उर्दू भाषा पर झारखण्ड सरकार की नियत अच्छी है। अब उर्दू टीचरों की बहाली हो। उर्दू अकेडमी बनाएं। उर्दू किताबों पर लगी बुरी नजर को हटाएं। और ऊर्दू किताब की प्रिंट सुरु किया जाए। सभी सरकारी कार्यालय में उर्दू जानकारों के बहाली की जाए। झारखंड के सभी सरकारी कार्यालय के साइन बोर्ड में उर्दू का भी लिखाई कराई जाए।
मौके पर प्रमोद लाल बाबर खान अब्दुल बारी अंसारी पिंटू लाल सुभाष मित्तल अरुण प्रसाद, शेख अहमद, रूप सिंह सिंह सिंकु फ़ैज़ अहमद मुख्तार अंसारी मोहम्मद शमी अहमद हसन अली फैयाज खान आने सिद्दीकी,शकील अनवर आतीर रहमान राम बाबू सोनकर रणधीर सिंह,रानू मंडल आदि कई लोग उपस्तित होकर खुशी मनाई।

Related Articles

Back to top button