FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने 20 सूत्री के पदाधिकारी और सदस्यों को किया सम्मानित

जमशेदपुर। स्थित निर्मल गेस्ट हाउस बिस्टुपुर में जिला कार्यसमिति की वैठक जिला अध्यक्ष सह विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वैठक में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित जिला 20 सुत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार 20 सुत्री सदस्य युगल किशोर मुखि, 20 सुत्री सदस्य प्रमोद लाल, 20 सुत्री सदस्य श्रवण अग्रवाल, 20 सदस्य चंन्द्रबति महतो, 20 सुत्री सदस्य डोमन चंद्र मांझी एंव साथ ही साथ नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य श्रीमती लखी मार्डी, जिला परिषद सदस्य प्रभावित दत्ता, प्रंखड प्रमुख घाटशिला चाकुलिया बहड़ागोरा पोटका के साथ साथ प्रखंड 20 सुत्री समिति के अध्यक्षों को पार्टी के प्रतिक चिन्ह का पट्टा पहना कर एंव पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया। वैठक में झारखंड सरकार के मंत्री परिषद द्वारा झारखंड के स्थानीयता को परिभाषित करने के लिए 1932 का खतियान एंव अनुसुचित जाती अनुसुचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति को आरक्षण के सिमा में बढ़ाया जाने की सुकृति पर झारखंड के हेमंत सोरेन के सरकार को आभार व्यक्त किया।

वैठक में झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे झारखंड के जन कल्याण योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रंखड से लेकर पंचायत के स्तर के पदाधिकारीयों को अपने अपने स्तर तक प्रचार प्रसार करने और जनता तक उसका लाभ पोंहचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया। वैठक मुख्य रूप से घाटशिला विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, केन्द्रीय सह वरिष्ठ नेता महोन कर्मकार, पुर्व सांसद सुमन महतो, केन्द्रीय नेता शेख बदरुद्दीन, वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल वरिष्ठ नेता सुनील महतो वरिष्ठ नेता राजु गिरी, वरिष्ठ नेता मनोज यादव, जिला सचिव घनश्याम महतो जिला उपाध्यक्ष सागेन पुर्ती जिला कोषाध्यक्ष कालुपदो गोराई वरिष्ठ नेता बागराई मार्डी पिन्टू द्त्ता कमलजीत कौर गील निता सरकार झरना पाल सबिता दास अजय रजक प्रीतम हेम्बर्म राजा सिंह दलगोबिंन्द लोहरा फतेहचंद टुडु बाहादुर किस्कु नान्टु सरकार मोहम्मद समशाद समद अंसारी उमानाथ झा सोरभ सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button