झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में समर कैम्प का आयोजन, डॉ संजय गिरी एवम अन्य
जमशेदपुर :- टेल्को रिक्रिएशन क्लब में आज से झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा शुरुआत हुई . आयोजित 7वें ओपन मार्शल आर्ट्स समर ट्रेनिंग कैंप 2022 की। आज से 10 दिनों (15 मई से 25 मई)तक टेल्को रीक्रिएशन क्लब में समर कैंप कराया जा रहा है इस ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन काफी अच्छा रहा। इस समर ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत मिशन शक्ति तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मार्शल आर्ट्स सिखाओ आत्मनिर्भर बनाओ जैसे नेक सोच के साथ किया गया।
झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद, महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास तथा उनकी पूरी टीम ने अपने अतिथियों मिस्टर दिनेश कुमार (जेएमटिसी चेयरमैन, प्रेसिडेंट ऑफ बीजेपी) डॉक्टर संजय गिरी (प्रेसिडेंट ऑफ जेएमटीसी), मिस्टर गुरमीत सिंह (प्रेसिडेंट ऑफ टाटा मोटर्स सीनियर वर्कर्स ग्रुप),मिस्टर आर.के. सिंह(जनरल सेक्रेटरी ऑफ़ टाटा मोटर्स सीनियर वर्कर्स ग्रुप) , डॉ दीपा पटनायक, अभिषेक गौतम, का हार्दिक स्वागत किया बच्चों ने पहले दिन कुछ खास तरह के एक्सरसाइज किये काफी उत्सुकता के साथ में भाग लिया.