FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आजसू पार्टी मनाएगी निर्मल डहर संकल्प यात्रा 8 अगस्त को

बुद्ध मंदिर से निर्मल डहर सह संकल्प यात्रा पैदल यात्रा का होगा शुभारंभ और उलियान स्थित समाधि स्थल पर समापन

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो संग सांसद विधायक होंगे शामिल

जमशेदपुर। रविवार को आजसू पार्टी जिला समिति की बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में हुई ।
बैठक की अध्यक्षता आजसू जिला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार ने किया जबकि संचालन अप्पू तिवारी ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन हेमंत पाठक ने किया ।
बैठक में उपस्थित बतौर अतिथि आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने बताया की आगामी 8 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक लंबोदर महतो, सुनीता चौधरी, केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता देवशरण भगत, कुशवाहा शिवपूजन मेहता समेत केंद्र के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही सहिस ने बताया की आजसू पार्टी ने अपने संस्थापक स्वर्गीय निर्मल महतो के शहादत दिवस को निर्मल डहर संकल्प यात्रा के नाम से कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम करने का निर्णय आजसू पार्टी ने लिया है। कार्यक्रम बुद्धू मंदिर मैदान नियर राजेंद्र विद्यालय साकची में होगा उक्त स्थल पर एक सभा का आयोजन होगा जिसमें हजारों पार्टी के पदाधिकारियों को निर्मल महतो के जीवनी और उससे जुड़े कार्यों खासकर उनके द्वारा अलग राज्य का सपना वृहद राज्य की परिकल्पना को याद दिलाते हुए संकल्प दिलाएंगे। उसके बाद एक संकल्प यात्रा जिस पथ से निकले उसे निर्मल डहर संकल्प यात्रा के नाम से निकलेगी जो शहादत स्थल चमरिया गेस्ट हाउस में माल्यार्पण और पुष्पांजलि दी जाएगी और पुनः यात्रा जुस्को ऑफिस चौक से सर्किट हाउस रोड होते हुए कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल पर जाएगी और उक्त स्थल पर उन्हें याद कर उनके द्वारा किए कार्यों को नमन किया जायेगा।

बैठक में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रभारी प्रो रविशंकर मौर्या, बन बिहारी महतो, मुन्ना सिंह ब्रजेश, चंद्रगुप्त सिंह, बुद्धेश्वर मुर्मू, संजय सिंह, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, शैलेंद्र सिन्हा, धनेश कर्मकार, प्रकाश विश्वकर्मा, चंद्रश्वर पांडेय, अभय सिंह, अशोक मंडल, उमाशंकर सिंह, देवाशीस चौधरी, कुंदन सिंह, विनय सिंह,शम्भू श्रवण, शैलेश सिंह, संजय करुआ, प्रवीन सिंह, निरंजन महतो, माणिक महतो, सोनू सिंह, लक्षुमन बाग, चंदन सिंह, सुमित कुमार,संतोष सिंह, मृत्युंजय सिंह, मनोज ठाकुर, सचिन प्रसाद, माणिकमल्लिक , आशीष नमता, साहेब भागती, कमेशवर प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button