FeaturedJamshedpurJharkhand

उमस एवं तपती गर्मी के बीच गांव के रक्तवीर योद्धाओ ने ” पटमदा बोड़ाम सेवा समिति ” के द्वारा आयोजित ” रक्तदान शिविर ” में 62 यूनिट रक्तदान के साथ पेश हुआ मानवता का एक मिसाल

जमशेदपुर; जाने-माने समाजसेवी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य स्वपन कुमार महतो जी की अगुवाई में, ” पटमदा बोड़ाम सेवा समिति ” के द्वारा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में, साथ ही साथ विभिन्न पंचायतों के प्रमुख यानी मुखियाओं के सहयोग से एक दिवसीय ” रक्तदान शिविर ” का आयोजन ” बिड़रा संसद भवन पटमदा ” में उमस एवं चिलचिलाती गर्मी के बीच 62 यूनिट रक्तदान के साथ संपन्न हुआ. ऐसे भीषण तपती गर्मी के बीच जहां लोग रक्तदान से कतराते हैं. वहीं आज रक्तदान करने हेतु रक्तवीर योद्धा निरंतर आते रहे. ” कौन कहता है कि आकाश में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो “. अगर दिल में सच्ची लगन, मन में जीवनदाई बनने का सोच, कर्मठथा और सबसे महत्वपूर्ण, जज्बा दिल में हो, तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं. आज यही कारनामा करके दिखाया गांव के रक्तदाताओं ने. ऐसे गांव के रक्तदाताओं के चलते ही अस्पताल में इलाजरत कई जरूरतमंद लोगों को जरूरत के समय रक्त उपलब्ध हो पाता है. संस्था के सभी सदस्यों ने कड़ी मेहनत करते हुए इस तपती गर्मी में जहां अपने और अपने आसपास गांव को भी सुरक्षा प्रदान किया. साथ ही साथ इस तपती गर्मी में किसी जरूरतमंद को रक्त का अभाव ना हो सभी रक्तवीर योद्धाओं ने अपना अनमोल दान यानी रक्तदान करते हुए निभाया इंसानियत धर्म. इस विपरीत परिस्थिति में यानी इस तपती गर्मी में जहां रक्तदान शिविर संचालन में थोड़ा कमी आता है. उस समय ” पटमदा बोड़ाम सेवा समिति ” संस्था के द्वारा सफल आयोजन के लिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर संस्था के सभी सदस्यों के प्रति तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए बधाई देता है. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने समाजसेवी आस्तिक महतो,

Related Articles

Back to top button