FeaturedJharkhandRanchi

झारखंड के सिखों को श्री दरबार साहिब अमृतसर पहुंचने पर रहने की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी गुरुचरण ग्रेवाल सात दिवसीय 53 वां गुरुमत कैंप सम्पन्न

रांची। सिख फोरम कोलकाता, श्री गुरु सिंह सभा रांची मेन रोड, गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 53 वें गुरुमत सिखिया कैंप समापन समारोह को संबोधित करते हुए सिख संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग सिख धर्म के मूल आनंदपुर साहिब से हजारों किलोमीटर दूर झारखंड में सिखी का झंडा बुलंद रखे हुए हैं। यहां के सिख बधाई के पात्र हैं उन्होंने अपने संबोधन मैं झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा श्री दरबार साहिब अमृतसर जाने पर रहने के लिए कमरा उपलब्ध नहीं होने के मुद्दे पर कहा कि झारखंड से जाने वाले सिखों को श्री दरबार साहिब अमृतसर में रहने की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी उन्होंने कहा कि
गुरु पर भरोसा रखें , जीवन में कभी कमी नहीं होगी। सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरु चरण सिंह ग्रेवाल को जमशेदपुर आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार किया है

इस कैंप में झारखंड बिहार एवं बंगाल से तकरीबन 400 बच्चे बच्चियां शामिल हुए। जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस कैंप को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह खालसा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, सीजीपीसी अध्यक्ष भगवान सिंह झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, कोलकाता के जगमोहन सिंह, बोकारो के सुरेंद्र पाल सिंह कालरा, कुलदीप सिंह शेरगिल महासचिव अमरजीत सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू परमजीत सिंह रिंकू, कुलतार सिंह, हरजीत सिंह हन्नी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर आयोजन कर्ताओं द्वारा आए हुए सभी प्रतिनिधियों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू, गगनदीप सिंह सेठी, जमशेदपुर के पत्रकार एवं अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, जत्थेदार कुलदीप सिंह सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व महासचिव दमनप्रीत सिंह, जसवंत सिंह रघुवीर सिंह सहित सैकड़ो बुद्धिजीवी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker