FeaturedUttarakhand
झारखंड के बच्चों ने उत्तराखंड में लहराया अपना परचम
उत्तराखंड; देहरादून हिंदू नेशनल स्कूल मैं द्वितीया नॉर्थ राष्ट्रीय कराते खेल का आयोजन किया गया इसमें झारखंड के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है, प्रतियोगिता में शामिल 6 बच्चों सहित झारखंड के शोतोकान कराते डु स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मुख्य सचिव बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड 3 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसमें अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, जया मछुआ, पंकज कुमार, अमन कुमार दास, राज कुमार रवि, अमरप्रीत कौर(झारखंड शोतोकान कराते डु स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव) शामिल हैं, झारखंड शोतोकान कराते डु स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं खेल शिक्षक ए.एच.आदिल ने कहा की आगे चलकर आने वाले समय में हमारे बच्चे झारखंड का नाम रोशन करेंगे और साथ ही साथ राजस्थान के उदयपुर में हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह बच्चे शामिल होंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे