झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय बजट 2025 का किया स्वागत, बजट को बताया- लोक कल्याणकारी, दूरदर्शी और राष्ट्र को समर्पित बजट, कहा- देश की प्रगति को मजबूत आधार प्रदान करेगा बजट।
वर्ष 2025 का केंद्रीय बजट विकासवादी और प्रगतिशील बजट है। चंद शब्दों में कहे तो यह बजट लोक कल्याणकारी और देश को समर्पित दूरदर्शी बजट है। यह गांव, गरीब, किसान, नारी शक्ति, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, वंचित समेत मध्यम वर्ग के साथ उद्यमियों को सशक्त और समर्थवान बनाने वाला बजट है। उपरोक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए वित्तिय वर्ष 2025-26 के आम बजट पर कही।
उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट पेश किया है। बजट में कर सुधारों के माध्यम से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की गई है। नए कर ढांचे के तहत ₹12 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। इससे मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और घरेलू उपभोग, बचत, और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही, कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए, सरकार ने उच्च उपज वाली फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना से देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कुल मिलाकर यह बजट भारत की आर्थिक प्रगति के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा, जो 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अहम योगदान देगा।