FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड आंदोलनकारी नागपुरी-पंचपरगनिया कवि गीतकार विपिन बिहारी मुखी के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजीत

जमशेदपुर। सिदगोड़ा 10 नवंबर मुखी बस्ती सामुदायिक भवन में जागो संगठन एवं मुखी समाज सिदगोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड आंदोलनकारी सह नागपुरी-पंचपरगनिया कवि गीतकार स्वर्गीय विपिन बिहारी मुखी के पुण्यतिथि पर एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो घंटे में 18 यूनिट रक्त संग्रह ब्लडबैंक जमशेदपुर के द्वारा किया गया है एवं जारी है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायका श्रीमती पूर्णिमा साहु शामिल हुई। साथ ही मुखी समाज सिदगोड़ा के अध्यक्ष संदीप मुखी, पूर्व अध्यक्ष त्रिनाथ मुखी, विपिन बिहारी मुखी के पुत्र सुभाष मुखी समाज सेविका पुनिता मुखी, अमुल्यो कारूवा तथा जागो संगठन के अध्यक्ष सुमंत मुखी, संतोष मुखी, जोलेश मुखी, राजू मुखी, संजु मुखी, रमेश मुखी
आदी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button