झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन एटक के एचडीएफसी बैंक यूनिट और ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन यूनियन के साथ बैठक हुई बैठक
जमशेदपुर । कलामंदिर बिस्टुपुर में झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन एटक के एचडीएफसी बैंक यूनिट और ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन यूनियन के साथ बैठक हुई बैठक का विषय यह है कि एचडीएफसी बैंक झारखंड के तमाम मजदूरों एवं सुरक्षा कर्मियों का वेतन एवं सेवा शर्तों जो कहीं तय नहीं है और मनमाने ढंग से एजेंसियों के माध्यम से बैंक प्रबंधक मजदूरों को जो वेतन भुगतान कर रही है साथ ही भेदभाव किया जा रहा है और शोषण चलाया जा रहा से संबंधित चर्चा हुई साथ ही साथ सभी निजी क्षेत्र के बैंकों में काम करने वाले ठेका मजदूरों का यूनियन बनाने पर भी विचार किया गया और एचडीएफसी बैंक के ठेका मजदूरों का जो आंदोलन वेतन एवं सेवा शर्तों से संबंधित चल रहा है उस आन्दोलन को ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन यूनियन ने भी हर सम्भव सहयोग करने की भी घोषणा किया गया इस बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन यूनियन कामरेड देवांशू जी ने किया इसमें झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के महासचिव कामरेड सपन घोषाल सचिव कामरेड रमेश मुखी, रामदास करूवा,अमित ठाकुर,निरज,सावन, उमेश, विष्णु आदिऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन यूनियन के सदस्य तथा एचडीएफसी बैंक के ठेका मजदूर उपस्थित थे