FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान को मोहर्रम के अवसर पर कई जगहों पर तलवार भेंट कर किया गया सम्मानित


जमशेदपुर। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री हिदायतुल्ला खान मंगलवार को अपना दो दिवसीय बाबा नगरी देवघर एवं दुमका के समीक्षा बैठक के बाद जमशेदपुर पहुंचे। मोहर्रम के 10 तारीख को श्री खान विभिन्न अखाड़ा एवं लंगर में हिस्सा लिए जिसमें विशेष कर जुगसलाई में कई अखाड़ों में शिरकत के बाद गोलमुरी मुस्लिम बस्ती के अखाड़े में हिस्सा लिया, गोलमुरी में ही मस्जिद के करीब कई लंगरों में भी शिरकत किया। वहां से भालूबासा अखाड़ा नंबर 4 में हिस्सा लेते हुए साकची मैं कई वर्षो से संचालित स्वर्ग्य अब्दुल मजीद द्वारा शुरू किए गए लंगर में हिस्सा लिए। वहां पर लोगों को अपने हाथ से भी काफी देर तक लंगर बांटने का काम किया। फिर रानी कूदर स्थित अखाड़ा में हिस्सा लिए और फिर M-2 मोड़ के अखाड़े में हिस्सा लेते हुए धतकीडीह स्थित झामूमो नेता फिरोज खान के अखाड़ा कमेटी द्वारा रखे हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी जगह पर श्री खान ने आपसी भाईचारगी के साथ शांतिपूर्वक तरीके से अखाड़ा उठाने की अपील की।
उन्हें सभी जगहों पर पगड़ी पहनकर और तलवार भेंट देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button