झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने दुमका में सुनी आम जनता की समस्याएं
दुमका। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम सोमवार 15 जुलाई को रात में ही दुमका सर्किट हाउस पहुंच गई थी टीम की अध्यक्षता झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान कर रहे थे, आयोग की टीम में पांच और सदस्य मौजूद थे जिसमें सदस्य के रूप में क़ारी बरकत अली, डॉक्टर सुशील मरांडी, सबिता टुडू, इकरार-उल-हसन एवं सफ्फार अंसारी मौजूद थे। सोमवार 15 जुलाई की रात दुमका परिषदन मैं आयोग की टीम के आगमन पर जिला के प्रशासन के इलावा बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने आयोग की टीम का भव्य स्वागत किया। रात से ही काफी बड़ी संख्या में स्थानीय अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने अपना आवेदन लेकर अपनी समस्याओं को आयोग के समक्ष पेश किया, जिसमें मुस्लिम समाज के अलावा बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने भी अपनी समस्याओं से आयोग को अवगत कराया और लिखित आवेदन भी अध्यक्ष के नाम पर समर्पित किया जिस पर आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने सभी लोगों को उनके समस्याओं के निराकरण हेतु कार्रवाई करने की बात कही। मंगलवार 16 जुलाई को भी दिन के 1.30 से 2.30 बजे तक जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें दिन में भी काफी बड़ी संख्या में मुस्लिम एवं ईसाई समाज के लोग आवेदन के साथ आयोग के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। फिर 2.45 pm से समीक्षा बैठक दुमका जिला प्रशासन के साथ प्रारंभ हुई जो कि 4.00 pm तक चली, समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को इनकी आबादी के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई, समीक्षा बैठक में जिला के सभी विभाग के पदाधिकारी अपने विभाग की रिपोर्ट के साथ शकमिल हुए।
कुछ विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो पाए और उनकी रिपोर्ट भी नहीं मिल पाई जिस पर आयोग की टीम ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और जिले के वरीय पदाधिकारियों से उनकी रिपोर्ट मंगा कर ईमेल के माध्यम से आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उसके उपरांत आयोग की टीम ने संध्या 4:00 बजे से प्रेस को संबोधित किया।