FeaturedJamshedpurJharkhand

झामुमो विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में डीसी कार्यालय के समक्ष केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

जमशेदपुर। केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा देश की जनता के लोकतंत्र अधिकारों की रक्षा के लिए जिला मुख्यालय में विपक्षी दलों द्वारा संयुक्त रुप से विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है हम सभी इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम द्वारा आपके माध्यम से केंद्र सरकार से निम्नलिखित मांग करते हैं एक नंबर भारत में सभी व्यक्ति उत्पादन की क्षमताओं को बढ़ाएं एवं टीकाकरण कार्यक्रम को सुनियोजित करें बिस्तर पर सिखों की खरीद करें और मुफ्त सर्व भौमिक सामूहिक टीकाकरण अभियान को तुरंत तेज करें कोविड-19 के कारणअपनी जान गंवाने वालों के लिए पर्याप्त मुआवजा प्रदान करें सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का व्यापक विस्तार करने के लिए आगे बढ़े 2, केंद्र सरकार को आयकर से बाहर के सभी परिवारों को प्रति माह 7,500 रुपए का मुक्त नगद हसता॑तरण लागू करें सभी जरूरतमंदों को दैनिक उपभोग की सभी आवश्यक वस्तुओं से युक्त युक्त भोजन किट वितरित करें 3, पेट्रोलियम और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में अभूतपूर्व वृद्धि को वापस ले रसोई गैस और आवश्यक वस्तुओं विशेष रुप से खाना पकाने के तेल की कीमतों को कम करें और तेजी से भर्ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करें 4, फिर कृषि विरोधी कानूनों को निरस्त करें और किसानों को अनिवार्य रूप से एमएसपी की गारंटी दे 5, सार्वजनिक क्षेत्र के बेल गन निजी कारण को रोक लगाएं श्रमिक और श्रमिक वर्ग के अधिकारों को कमजोर करने वाली श्रम सऺहिताओ को निरस्त करें मेहनतकश लोगों के विरोध करने के अधिकार और वेतन सौदेबाजी के अधिकारों को बहाल करें 6,MSmES के पुनरुद्धार के लिए ऋण का प्रावधान नहीं बल्कि मौद्रिक प्रोत्साहन पैकेज लागू करें हमारे आर्थिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सर्वजनिक निवेश बढ़ाएं जिससे रोजगार पैदा हो और घरेलू मांग को बढ़ावा मिले। सरकारी नौकरियों के रिक्त पदों को अभिलंब भरे। 7, मनरेगा को कम से कम दोगुनी मजदूरी के साथ 200 दिनों के लिए बढ़ती गारंटी के साथ व्यापक रूप से बढ़ाएं। इसी तर्ज पर एक सारी रोजगार गारंटी कार्यक्रम कानून बनाएं। 8, शिक्षण संस्थान जल्द से जल्द खुले इसे सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों कर्मचारियों और छात्रों के टीकाकरण को प्राथमिकता दें। 9, लोगों की निगरानी के लिए पेगासस स्पाइवेयर के उपयोग की उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली न्यायिक जांच तत्काल करें। रफेल सऊदी की उच्च स्तरीय जांच पहले के आदेश को रद्द करें और अधिक कीमत पर नया आदेश दें। 10, भीमा कोरेगांव मामले में कठोर यूएपीए के तहत और सीएए के विरोध प्रदर्शनों सहित सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करें। लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों और नागरिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने के लिए राजद्रोह एन एस ए जैसे अन्य कठोर कानूनों का उपयोग करना बंद करें अपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए हिरासत में लिए गए सभी मीडिया कर्मियों को रिहा करें। 11, जम्मू कश्मीर में सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा करें। केंद्रीय सेवाओं के जम्मू-कश्मीर कैडर सहित पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करें। जल्द से जल्द स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए। इन सभी मांगों के द्वारा हम सभी विपक्षी दलों के नेता एवं कार्यकर्ता भारत देश में धर्मनिरपेक्षता संप्रभुता लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हैं मुख्य रूप से उपस्थित विधायक रामदास सोरेन कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां रामाश्रय प्रसाद जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद बृजेंद्र तिवारी खोगेन महतो जेपी सिंह सीपीएम ओमप्रकाश सिंह सीपीएम माले शशि कुमार सीपीआई कमल देव सिंह राजद जिला अध्यक्ष रजिउल्ला खान राजद पूर्व सांसद सुमन महतो शेख बदरूद्दीन प्रमोद लाल शऺकर चन्द्र हेम्व्रम बिरसिह सुरेन, योगेन्द्र कुमार निराला महाबीर मुर्मू शैलेन्द्र मैथी सागेन पुरती श्यामल रऺजन सरकार अरुण कुमार प्रसाद जुगल मुखी अजय रजक, रोड़ेया सोरेन प्रीतम हेम्ब्रम विद्यासागर दास नन्टु सरकार बलदेव भुइयां गोपाल महतो सुधीर सोरेन रास बिहारी हऺस रमेश मुर्मू मोहम्मद जमील मोहम्मद समद राजा सिंह हरदेव सिंह गुरमीत सिंह पिंटू लाल परमेश्वर दास उर्फ होदा दास कलीपदो गोराई इंद्रपाल सिंह रानु कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker