झामुमो ने जेएनएसी से सोनारी जोगर्स पार्क से मेरीन ड्राइव रोड की चौड़ीकरण और स्ट्रीट लाईट की मांग
जमशेदपुर। झामुमो के जमशेदपुर पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में सोनारी जोगर्स पार्क से मेरिन ड्राईव को जोड़ने वाले सड़क की चौड़ीकरण , झारियो की साफ सफाई एवं लाईट लगाने तथा सोनारी कारमेल स्कूल के समीप सीतला मंदिर से मिथिला हाई स्कूल तक नाली की सफाई करने एवं सोनरी में विभिन्न स्थानों पर लाईट लगाने को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी को मांग पत्र सोपा गया।
गोपाल महतो ने कहा कि सोनारि जोगर्श पार्क के पास एक सड़क फगुबाबा मंदिर के पास होते हुए मेरिन ड्राइव को जोड़ती है, इस रास्ते पर प्रतिदिन हजारों लोग आना जाना करते है, लेकिन यह रास्ता संकरा एवं रास्ते के किनारे घनी झाड़ियों के हो जाने के कारण आने जाने में लोगो को काफी कठिनाईया है तथा शाम होते ही उस रास्ते पर काफी अंधकार हो जाता है जिससे आने जाने वाले लोगो के मन में हमेशा अनहोनी होने का डर लगा रहता है।
इसके साथ ही सोनारी में नाली सफाई एवं विभिन्न स्थानों पर लाईट लगाने की मांग गोपाल महतो के द्वारा की गई।
जिसमे मुख्य रूप से अंकित सिंह, शिवशंकर महतो, राजेश महतो, धनाई मुर्मू,परमजीत सिंह,कृपाल सिंह,इंद्रपाल सिंह,सोमनाथ मुखर्जी,चंदन महतो ,संदीप महतो, सोनू दास के साथ कई झामुमो कार्य करता उपस्थित थे।