झामुमो जिला अध्यक्ष महावीर मुर्मू और बिरसानगर अध्यक्ष बलजीत सिंह के सहयोग से स्टेशन रोड के गड्ढे को भरा गया।
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर; टाटा नगर रेलवे स्टेशन रोड जिसमे रोड कम गड्ढे ज्यादा दिखते थे उसे गुरुवार के दिन झामुमो के जिला अध्यक्ष महावीर मुर्मू और बिरसानगर मंडल के अध्यक्ष बलजीत सिंह के सहयोग से भरने का काम किया गया बात करते हुए बलजीत सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड जो बहुत ही ज्यादा खराब हालत में थी। लोगो को काफी परेशानी होती थी जिसको लेकर झामुमो महानगर की टीम ने आज सभी गड्डो को भरने का काम किया है। सबसे पहले ईट के टुकड़ों से गड्डो को भरा गया उसके बाद उसमें बालू और सीमेंट का मसला लगा कर लेवल किया रोड की पूरी तरह से मरमत की गई। क्योंकि इस विषय पर सब एक दूसरे पर काम थोप रहे है जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है झामुमों किसी भी सूरत में जनता को परेशानी नही होने देगी इसलिए पूरी टीम ने मिल कर आज गड्ढा भरने का काम किया ।मौके पर अभिषेक सिंह,मनोज तांती,बमभोला सिंह,बबलू टुडू,चंदन पांडेय,करण कालन्दी,रूपेश आहूजा,पवन प्रधान,जिसन अली,,विक्की मार्डी,अनिल राव, अमरीक सिंह,मोहम्मद साकिब,अर्जुन महतो एवम अन्य लोग उपस्थित थे