FeaturedJamshedpurJharkhand

झामुमो की बैठक में लिया गया कई निर्णय, कार्यकर्ता शिविर का आयोजन शीघ्र

जमशेदपुर । रविवार झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यसमिति की बैठक स्थान निर्मल गेस्ट हाउस बिस्टुपुर में विधायक घाटशिला सह जिला अध्यक्ष श्री रामदास सोरेन के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक मेंश्री रामदास सोरेन ने प्रखण्ड अध्यक्ष, सचिव नगरपालिका अध्यक्ष सचिव, जिला के पदाधिकारी एवम कार्यसमिति के सदस्य और केंद्रीय समिति के सदस्यों को सदस्यता बुक का वितरण किया गया और सभी को निर्देश दिया गया की तीस जून तक हर हाल में सदस्यता बुक हाथकट्टी जिला समिति को जमा करेंगे। इस बैठक में बालासोर कोरामंडल ट्रेन हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। झामुमो इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है।
इस बैठक में सदस्यता अभियान पूर्ण होने के बाद जिला के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस कार्यसमिति के आपात बैठक में पार्टी के जिला समिति सदस्य श्री बलदेव भुईयां द्वारा बरती गई। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी संविधान के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
यह निर्णय पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री मोहन कर्मकार, पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां, पूर्व सांसद सुमन महतो,केंद्रीय सदस्य शेख बदरूदीन,राजू गिरी, बीरसिंह सुरेन, शंकर चंद्र हेंब्रम, प्रमोद लाल,आस्तिक महतो, मनोज यादव, बबलू चौधरी,आदित्य प्रधान,ललित मंडी,जिला सचिव घनश्याम महतो, लालटू महतो, जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, बघराई मार्डी, योगेंद्र कुमार निराला, कालीपादो गोराई, नरोत्तम दास, श्यामल रंजन सरकार, राज लकड़ा,अजय रजक, विद्यासागर दास, डोमन माझी,नंटू सरकार, प्रीतम हेंब्रम, गुरमीत सिंह गिल, मानसिंह बेसरा,राजा सिंह, डी राकेश राव, सविता सिंह,रजनी दास, झरना पाल, सविता दास, प्रखण्ड के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, वकील हेंब्रम, बहादुर किस्कू, अश्विनी महतो, श्यामापदो महतो,प्रधान सोरेन,सुधीर सोरेन, दलगोविंद लोहरा, फतेह चंद टुडु, मो जमील, गोपाल महतो, युगल किशोर मुखी,पिंटू दत्ता, फैयाज खान, रानू मण्डल, अनवर अली, सोनू अग्रवाल, कामाख्या गौड़, सोमाय सोरेन, रतन महतो,इंद्रपाल सिंहआदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button