FeaturedJamshedpurJharkhand

बिष्टुपुर तुलसी भवन में फैशन एक्स प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का शुभारंभ

जमशेदपुर: नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उदेश्य से सावन माह के उपलक्ष में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फैशन एक्स प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का शुभारंभ गुरूवार को बिष्टुपुर तुलसी भवन में हुआ। यह मेला शनिवार 16 जुलाई तक सुबह 10 से रात 9 बजे रहेगा। गुरूवार को मेला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता एवं डॉक्टर अनिल गुप्ता, सुमन नागेलिया द्धारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने संस्था की प्रशंसा करते हुए इस भव्य आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने शाखा के सभी सदस्यों को एवं नारी शक्ति का मनोबल अपने आशीष वचन से बढ़ाया। शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर उन्होंने बताया कि जो महिलाएं अपने घर से काम कर रही है उन्हें एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है जिसके माध्यम से वे अपने काम को विशाल रूप दे सकती हैं। यह सावन का पहला मेला होगा जिसमें राखियां, गिफ्ट आइटम्स, किड्स वियर, ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट आइटम, हैंडलूम आइटम, डिजाइनर ड्रेसेस, क्रोकरी, डेकोरेशन आइटम, बेडशीट, लड्डू गोपाल की पोशाक, कॉस्मेटिक, फुटवेयर इत्यादि के 60 से अधिक स्टाल एक ही छत के नीचे लगे हैं। इसमें जमशेदपुर समेत बाहर से भी कई प्रसिद्ध बुटीक के स्टॉल लगाए गये हैं। उषा ने बताया कि ग्राहकों के लिए विशेष उपहार भी रखी गई है तीनों दिन 6 लकी ड्रा निकाले जाएंगे जिसमें विजेताओं को चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप दिया जाएगा। मेले का पहला लकी ड्रॉ निकाला गया जिसकी विजेता खुशी जयसवाल एवं सौम्या जमालपुरिया रही। लकी ड्रॉ के उपहार रिद्धि डायमंड सुमन नागेलिया द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबुका, कार्यक्रम संयोजिका विनीता नरेड़ी एवं सरोज बंसल समेत पुरी टीम का योगदान मिल रहा हैं। उद्घाटन के अवसर पर अतिथि के रूप में शंकर सिंघल, राजेश पसारी, राम गोपाल चौधरी, पंकज छावछरिया, सांवरमल अग्र्रवाल, महावीर अग्रवाल, कविता अग्रवाल आदि मौजूद थे। मालूम हो कि सुरभि शाखा कई वर्षों से इस तरह के मेले का आयोजन करती आ रही है। एक्स मेला में विभिन्न प्रांत से जैसे कि मुंबई महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा, बिहार, झारखंड एवं राजस्थान से महिलाएं आई हैं और अपना स्टॉल लगाई है।

Related Articles

Back to top button