EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

जे.ई.ई. मेन-2023 (जनवरी) में नारायणा के छात्रों का धमाकेदार परसेन्टाइल

जमशेदपुर: साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी, जमशेदपुर’’ के छात्र-छात्राओं ने जे.ई.ई.(मेन)-जनवरी 2023 में अपार सफलता अर्जित की। नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्री श्याम भूषण ने कहा कि जे.ई.ई.(मेन)-जनवरी 2023 के रिजल्ट जिसमें नारायणा जमशेदपुर सेन्टर से 90 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 72 है, जिसकी गणना अभी भी जारी है जिसमें और अधिक छात्रों के 90 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर होने की संभावना है।
नारायणा जमशेदपुर से जे.ई.ई. (मेन) जनवरी 2023 में 92 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की सूची अभी जारी की गई है। अरित्रा कोलाय (99.7905844), सुमित कुमार (99.6332208), शिवान्स सिंह (98.4027048), अर्चिसा पाल (97.9155297), इनदरदीप सिंह (97.7117932), उत्कर्ष वर्णवाल (96.5134446), पुस्कर (96.4490010), दिव्यांस दत्ता (96.3753585), अमित कुमार महतो (96.3264017), तनिष्का पैरा (96.2181775), सोमेश गोराई (96.2104170), सयान्तन मंडल (95.9529096), हर्षित द्विवेदी (95.9239506), आयुष कुमार (95.8630053), आदित्य पाठक (95.5662409), अनुभव चैरसिया (94.9928181), आयुषमान गुप्ता (94.8473918), ए अनंतकृष्णन (94.6344873), अतुल्य कुमार सिंह (94.6303265), सागर चैधरी (94.5887485), अनिकेत कुमार (94.2044804), अदित्य कुमार (94.2044804), शुभम कुमार (93.8195535), शाह ईरम हासिम (93.5602820), गरिमा सबलोक (93.4691948), सिद्धानत कश्यप (92.3730329), मेघना श्रीवास्तवा (92.2932830), देव कापला (92.2040941) कौशल कुमार (92.1133547), साहेब सिंह संधु (92.0683019), श्री भूषण ने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि ये छात्र-छात्राए आगामी जे.ई.ई. (मेन एवं एडवान्स) – 2023 की परीक्षा में भी शहर के टाॅपर होंगे।
नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाईब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करायी जाती है।
पुनः श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए आॅल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही है। पुनः उन्होंने कहा कि नारायणा न केवल इंजिनियरिंग एवं मेडिकल इन्स्टीच्यूट के रूप में बल्कि एक गु्रप के रूप में नारायणा अपनी इंजिनियरिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, डेन्टल काॅलेज, जूनियर काॅलेज आदि के लिए पूरे भारत में अपना एक अहम स्थान रखता है।

Related Articles

Back to top button