FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जेएनएसी ने साकची में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई दुकानों के तोड़े छज्जे, वसूला जुर्माना

जमशेदपुर: जेएनएसी ने साकची में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान साकची मेन रोड में वी 2 के आसपास और आम बागान क्षेत्र में चलाया गया। जेएनएसी के विशेष अधिकारी अरविंद तिर्की जेएनएसी का उड़न दस्ता और जेसीबी लेकर साकची मेन रोड पहुंचे तो वहां दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण खुद ही हटाना शुरू कर दिया। जबकि, जेएनएसी के जेसीबी ने दुकानों और शोरूम के बाहर सड़क पर रखा प्रचार बोर्ड तोड़ दिए। ठेला भी हटा दिया गया। सारा सामान ट्रैक्टरों में लाद कर जेएनएसी ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण किया था। उनसे जुर्माना भी वसूला गया है। ₹500 से लेकर₹4000 तक का जुर्माना वसूला गया है। अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि दुकानदार फुटपाथ पर अपना सामान रख देते हैं। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसी के चलते यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है।

Related Articles

Back to top button