FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जूसको ने जुगसलाई रेलवे अंडर बीच स्थल पर पानी समस्या को दूर करने के लिए कार्य प्रारंभ किया

जमशेदपुर। जुगसलाई रेट पियरस कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने टाटा पिगमेंट्स गेट जुगसलाई के नजदीक रेलवे अंडर ब्रिज में बरसात के कारण अत्यधिक पानी भर जाने की समस्या को लेकर जूसको के प्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा से इस समस्या का निराकरण करने की गुहार लगाई है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए कैप्टन धनंजय मिश्रा रेलवे अंडर ब्रिज स्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा प्राप्त कर 9 सितंबर से अंडर ब्रिज स्थल पर युद्ध स्तर पर कार्य कर इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया, परंतु उन्होंने जुगसलाई क्षेत्र का कार्य जुगसलाई नगर परिषद देखें इसके तुरंत बाद सरदार शैलेंद्र सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिंह से बात कर वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल जुगसलाई नगर परिषद के प्रबंधकों से बात कर अग्रसर की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
दूसरी ओर जूसको द्वारा अंडर ब्रिज स्थल पर इस समस्या के निराकरण करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह, बाबू खान, रणजीत सिंह माथारू, बंटी सिंह, अशोक मित्तल, टिल्लू शर्मा, राकेश सिंह एवं जिसको के सर्किल इंचार्ज सुरेश कुमार एवं अन्य कई लोग उपस्थित आदि कई लोग उपस्थित थे।
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता है तब तक जुगसलाई के नागरिक चुप नहीं बैठेंगे जरूरत पड़ी तो संबंधित विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button