FeaturedUttar pradesh

घूरपुर क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे चल रहा सट्टा का करोबार , प्रशासन मौन

नेहा तिवारी
घूरपुर(प्रयागराज)। घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ वर्ष पहले आधा दर्जन सट्टा कारोबारियों को पकड़ कर हजारो रुपये जब्त किए गए थे । पूछताछ करने के दौरान पुलिस को कई अन्य ठिकानों के बारे में भी पता चला था , लेकिन उसके बाद कार्रवाई शून्य हो गई । चुकी जमानत पर रिहा होने के बाद उक्त कारोबारी फिर से अपना पुराना काम शुरू कर दिए । हां यह बात जरूर सामने आई है । कि अब इन ठिकानों से पुलिस को लाभ मिलने लगा है । कार्रवाई से बचने के लिए कारोबारी समय – समय पर चौकी इंचार्ज से लेकर थाना प्रभारी तक उनका हिस्सा पहुँचा देते है । यह हाल अकेले किसी गाँव का नही बल्कि पूरे घूरपुर थाना क्षेत्र में इसी तरह से यह कारोबार फल – फूल रहा है । यही वजह है कि इस कारोबार में संलिप्त व्यक्ति कुछ ही नही इन कारोबारियों को देखकर बेरोजगार भी अमीर बनने का सपना लेकर इस कारोबार के दलदल में फसते चले जा रहे है । चुकी सट्टा कारोबारियों के फैलते जाल में घूरपुर क्षेत्र फसता चला जा रहा है । पुलिस अधिकारियों के नाक के नीचे यह काला कारोबार फल – फूल रहा है । चुकी घूरपुर बाजार से लेकर गांव तक प्रतिदिन लाखो रुपये का वारा – न्यारा हो रहा है । चुकी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दिखावें के लिए इक्का – दुक्का कार्रवाई भले ही की जाती है लेकिन इस गोरखधंधे में पुलिस की संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता ।

Related Articles

Back to top button