FeaturedJamshedpurJharkhand

खासमहल: 30 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर खासमहल सदर अस्पताल में मंगलवार 28 सितंबर को शिविर लगाकर 30 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया| सभी महिलाएं जिले के विभिन्न जगहों से आए थे| महिलाओं को केंद्र तक लाने के लिए वाहन उपलब्ध कराए गए थे और बाकी के सारे सुविधाएं पी एच एस इंडिया के तरफ से किया गया | अक्टूबर में शिविर लगाकर उनका ऑपरेशन किया जाएगा| शिविर में डॉ एस श्रीनिवासा राव, डॉक्टर शाहरुख मलिक, अंजू हेंब्रम, सुशीला बेसरा, निशा, सरिता, बिनऍ, वैभव कुमार( पी एच एस संगठन) उपस्थित थे और ऑपरेशन को सफल बनाया|

Related Articles

Back to top button