FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई शफीगंज मोहल्ला में 200 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगा, लोगों में खुशी की लहर दौड़ी

बिजली विभाग का धन्यवाद किया सरदार शैलेंद्र सिंह ने

जमशेदपुर । बिजली विभाग के महाप्रबंधक श्री सरवन कुमार की अनुशंसा पर एवं जुगसलाई रेंट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के प्रयास से सफीगंज मोहल्ला में 200 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका उद्घाटन सरदार शैलेंद्र सिंह, जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार शर्मा एवं मोहल्ले के प्रबुद्ध नागरिकों एवं बुजुर्ग महिलाओं गुलाब देवी जगदीश कोर जसपाल कौर बलवीर कौर मंजू सिंह लीला सिंह डोली सिंह ने 21 नारियल फोड़कर इसका किया। इस भीषण गर्मी में ट्रांसफर से लाइन मिलते ही लोगों के चेहरों पर खुशी छा गई।
9
गौशाला नाला रोड एवं शफीगंज मोहल्ले क्षेत्र के लोगों की हमेशा शिकायत रही कि इस क्षेत्र में 200 केवी का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बिजली का लोड ज्यादा होने के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाती है। बिजली की तारे टूट जाती है वोल्टेज कम मिलता है। आए दिन लोग परेशान रहते थे 200 केवी का नया ट्रांसफर लगने से गौशाला नाला रोड के लोगों को भी फायदा हुआ है और सफीगंज मोहल्ला के लोगों को भी लाभ मिला है इन दोनों ट्रांसफॉर्मर में आधा-आधा लोड दे दिया गया है। इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार शर्मा ठेकेदार दीपक सैनी मुकुल कुमार नीरज आदि को शाल भेंट कर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया तथा लड्डू वितरण कर खुशी का इजहार किया। इस विशेष मौके पर भोला चौधरी केसरी प्रसाद बलदेव सिंह आर पी सिंह सुक्खू सिंह पार्ले सिंह बुलेट तिवारी टिल्लू शर्मा नितेश सिंह पवन सिंह मनजीत सिंह सूरज प्रताप सिंह अमनदीप सिंह गुलशन सिंह मनीष सिंह सूरज वर्मा संतोष सिंह सिद्धार्थ मोहन हैप्पी सिंह राहुल सिंह अभिषेक सिंह सोनू सिंह कामेश्वर प्रसाद पीयूष सिंह अमृत पाल सिंह मोनू आदि कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button