FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई विधायक के इशारे पर फर्जी फ़्रॉर्म की बिक्री हुई है उपायुक्त करें कार्रवाई – आजसू

जमशेदपुर । आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विधायक मंगल कालिंदी पर हमला बोलते हुए उपायुक्त से जांच करने और कार्रवाई की मांग की।
अप्पू तिवारी ने साक्ष्य के रूप मे झामुमो विधायक मंगल कालिंदी के दो नुमाइंदे जो सोशल मिडिया पर प्रचार करते और फ़्रॉर्म बांटते दिखाई पड़ते है और वो भी आसन्न विधान सभा का चुनाव सर पर है और वैसे मे विधायक द्वारा जनता को दीगभर्मित करने का प्रयास पूर्व मे किया जाता रहा है और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना चिंतनीय है इस तरह के घृणित कार्य कर विधायक ने लोकप्रियता के नाम पर काला धब्बा लगा लिया है इनके द्वारा जनता को ठगने का कु कृत्य एक सांगठनिक रूप से किया जा रहा है जुगसलाई विधान सभा मे कई ऐसे बोर्ड इनके नाम का लगा है जिसका शिलान्यास पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के द्वारा किया गया है तों कई ऐसे भी बोर्ड है जिसपर प्रकक्लन राशि का भी जिक्र नहीं किया गया है पुरे 5 वर्ष बीतने को है और विकास क्व नाम पर जनता को लूटने और ठगने के आलावे कुछ नहीं किया विधायक मंगल कालिंदी बल्कि कुछ चुनिंदे लोगो को ठेका पट्टा दिला मोटी रकम वसूलने का कार्य किया है

उपायुक्त महोदय उचित कार्रवाई नहीं करते है आजसू इसके लिए सड़क पर उत्तर के आंदोलन करेंगी।

सादर प्रेषित 🙏
अप्पू तिवारी

Related Articles

Back to top button