जुगसलाई में होल्डिंग टैक्स वृद्धि का होगा विरोध: अनिल मोदी।
जमशेदपुर. भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत होल्डिंग टैक्स में तीन गुणा वृद्धि का विरोध किया है।उन्होनें पत्र लिखकर इस वृद्धि को वापस लेने का आग्रह राज्य सरकार से किया है।उन्होनें कहा कि राज्य की जनता अभी भी कोरोना की मार से उबरने के प्रयास कर रही है।इस महामारी में लोगो की नोकरी छूट गयी।कइयों का व्यवसाय बन्द हो गया।अभी कोरोना का दौर गुजरने के बाद लोग खुद को व्यवस्थित एवं पुनर्स्थापित करने में लगे है।ऐसे में होल्डिंग टैक्स का बढ़ना उनके जले पे नमक छिड़कने जैसा है।उन्होनें कहा कि अभी लोगों की प्राथमिकता घर का राशन ओर बच्चों की फीस है।उन्होनें कहा कि अभी तो सरकार को आम जनता को राहत देने का काम करना चहिये,ना कि उनकी मुश्किलों में वृद्धि करनीं चहिये।उन्होनें साफ कहा कि होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का यह अनयुपुक्त समय है।उन्होनें कहा की सरकार को पहले नगर निकायों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चहिये।उसके बाद टैक्स बढ़ाना चहिये।उन्होंने कहा कि जुगसलाई में नागरिक सुविधाएं बदहाल है।उन्होंने कहा कि जुगसलाई नगर परिषद द्वारा कचरा निस्तारण एवं स्वच्छता के दमाम दावों के बावजूद विभिन्न स्थानों पर कचरे का ढेर व्यवस्था की कलई खोल रहा है।उन्होनें कहा कि जुगसलाई की जनता इस अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में है।उन्होंने कहा कि यदि इस वृद्धि को वापिस नही लिया गया तो जुगसलाई की जनता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।