FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई में मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

– सच्चे अर्थों में राष्ट्रवादी थे डॉ मुखर्जी: दिनेशानंद गोस्वामी
जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु के नेतृत्व में आज जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।जुगसलाई के ऋषि भवन में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेशानंद गोस्वामी,एवं अतिथि के रूप में जिला महामंत्री अनिल मोदी उपस्थित हुए।कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके आदर्शों के अनुसरण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ दिनेशानंद गोस्वामी जी नें कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विद्वान,देशभक्त राजनेता थे।वे सच्चे अर्थों में राष्ट्रवादी थे।उन्होनें अपना पूरा जीवन देश की एकता,अखंडता एवं संप्रभुता के लिए समर्पित कर दिया।उनका सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन बेदाग एवं विद्वता से परिपूर्ण रहा।उन्होंने देश में एक निशान,एक विधान,एक प्रधान का नारा दिया।वे सदैव देशवासियों की स्मृति में चिर स्थायी रहेंगे।उन्होंने आह्वान किया कि सभी भाजपा कार्यकर्ता उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए एक भारत श्रेस्ठ भारत की अवधारणा को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु अपना योगदान दें।अनिल मोदी ने कहा कि आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर पर उनके आदर्शों के अनुकरण का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कोसाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंदर कौर, मंडल उपाध्यक्ष गणेश रविदास, शेखर शर्मा, महामंत्री पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, मंत्री बलबीर कौर, पिंटू सैनी, निकेश सिंह, कोसाध्यक्ष शिव शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष बिमल केवलका, उपाध्यक्ष अनूप खां महामंत्री नितिन झा, मंत्री इंदर तिवारी सुनील साहू, अंकित सिंह, सुभम शर्मा, रॉबिन, राहुल वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।।।

Related Articles

Back to top button