FeaturedJamshedpur

जुगसलाई में आर्थिक संकट से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्मा हत्या

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. शहर में शनिवार को जुगसलाई के शफीगंज मोहल्ला में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक व्यक्ति 50 वर्षीय महावीर अग्रवाल घर में ही फांसी लगायी थी। वह सुदर्शन तिवारी नामक व्यक्ति के घर में किरायदार थे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह वह घर पर अकेला था। उनकी पत्नी अपने रिश्तेदार के घर गयी थी। घर पर वह अकेले में अपने को पाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मालूम हो कि महावीर अग्रवाल कारोबारी था और भाड़े में रहता था और हाल के दिनों में आर्थिक संकट से गुजर रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। सुबह में घर के मालिक ने देखा कि वह फांसी पर लटका हुआ है, जिसके बाद तत्काल उसको फांसी से उतारा गया और उसको टीएमएच ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button