FeaturedJamshedpur

जुगसलाई थाना अंतर्गत वीर कुंवर सिंह चौक के निकट मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, दूसरी दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार को लिया अपनी चपेट में, घटनास्थल पर मौत

जमशेदपुर;जुगसलाई थाना अंतर्गत वीर कुंवर सिंह चौक के निकट मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, दूसरी दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार को लिया अपनी चपेट में, घटनास्थल पर मौत, मृतक की पहचान हुई मनीफिट निवासी दिनेश गोराई के रूप में ।मिली जानकारी के अनुसार शाम के वक्त मनीफिट झगरू बागान निवासी दिनेश गोराई स्टेशन से बिष्टुपुर की तरफ जा रहे थे जहां स्टेशन रोड वीर कुंवर सिंह चौक के निकट मुख्य सड़क पर अचानक अपनी पैशन बाइक जिसकी संख्या 05 ए वी 6484 से अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर गिर गए वही वीर कुंवर सिंह चौक से स्टेशन की तरफ जा रही एक कार ने ओवरटेक के दौरान सड़क पर गिरे दिनेश गोराई को अपनी चपेट में ले लिया और वहां से फरार हो गया जहां घटनास्थल पर ही दिनेश की मौत हो गई वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में दिनेश को टाटा मेन अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है ।

Related Articles

Back to top button