जुगसलाई के श्रीश्री महाकालेश्वर मंदिर सिद्ध पीठ में विधि-विधान के साथ मना 24वां स्थापना दिवस, वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा शिव घाट
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई में शिव घाट स्थित श्रीश्री महाकालेश्वर मंदिर सिद्ध पीठ में बुधवार को मंदिर का 24वां स्थापना दिवस धूमधाम से व विधि-विधान के साथ मनाया गया. सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. सुबह 11 बजे से पूजा-अनुष्ठान की शुरुआत की गयी. सर्वप्रथम मंदिर में प्रतिष्ठित शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
तत्पश्चात शिवजी का भव्य पुष्प श्रृंगार किया गया. इस अनुष्ठान के क्रम में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव की महाआरती की गयी. इस दौरान पूरा शिव घाट मंत्रोच्चार से गूंजता रहा. पूजा-अर्चना के पश्चात महाकालेश्वर शिव घाट समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व बजरंग लाल भरतिया को स्मरण करते हुए उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. (नीचे भी पढ़ें)
तत्पश्चात तृतीय चरण में महाप्रसाद आरंभ हुआ, जिसका आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भालोटिया के सौजन्य से किया गया. इस आयोजन में युवा समाजसेवी व स्व बजरंग लाल भरतिया के सुपुत्र कमल कुमार भरतिया की अहम भूमिका रही. स्थापना दिवस उत्सव के आयोजन में बालमुकुंद गोयल, पवन गनेड़ीवाल, दीपक अग्रवाल (रामुका), अरुण बांकरेवाल, उमेश शाह, दिलीप गोयल, सीताराम भरतिया, सांवरमल शर्मा, अशोक अग्रवाल समेत अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही.