CRIMEFeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

झारखंड के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी

जमशेदपुर;झारखंड के अधिकारियों के खिलाफ ईडी की लगातार दबिश दी जा रही है। इस बार झारखंड के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। छापेमारी छवि रंजन की पत्नी के जमशेदपुर आवास पर भी चल रही है। इसके अलावा कई सीओ समेत कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इनमें रातू और नामकूम अंचल अधिकारी शामिल है। रांची के हिंदपीढ़ी में जमीन कारोबारियों के खिलाफ भी छापेमारी चल रही है।पूरा मामला जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है। बता दें कि रांची के डीसी रहते हुए छवि रंजन के ऊपर कई आदिवासी जमीन का नेचर चेंज करने का आरोप लगा था। साथ ही सेना के जमीन से छेड़छाड़ का भी मामला सामने आया था। ऐसे में ईडी की टीम झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता, गोपालगंज में एक साथ छापेमारी कर रही है।छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित है। इससे पहले वह रांची और झारखंड के विभिन्न जिलों में डीसी रह चुके हैं।वह झारखंड के चौथे वैसे पदाधिकारी हैं। जिनके खिलाफ ईडी ने शिकंजा कसा है। इससे पहले आईएस पूजा सिंघल के ठिकाने पर छापेमारी हो चुकी है। वह ईडी की गिरफ्त में है। साथ ही साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और आईएएस राजीव अरुण एक्का को समन देकर ईडी पूछताछ कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button